बुलंदशहर: कोर्ट से तारीख करके लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
बुलंदशहर, 2 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में ककराला चौराहे के पास मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने कोर्ट से तारीख करके घर लौट रहे एक युवक को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच में जुट गई।
सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि परिजनों से पता चला है कि अहीरपाड़ा निवासी अर्जुन (21) का कुछ महीने पहले झगड़ा हुआ था, जिसका मामला खुर्जा न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार दोपहर को वह अपने लंबित मुकदमे की तारीख करके कोर्ट से वापस लौट रहा था। तभी ककराला मोड़ के पास पहुंचते ही अज्ञात बदमाशों ने अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली अर्जुन के सिर को छूते हुए निकली, जबकि दूसरी गोली उसकी पीठ पर जा लगी। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस मंगाई, लेकिन एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई। ऐसे में पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से अर्जुन को कैलाश अस्पताल पहुंचाया।
सीओ ने बताया कि युवक का उपचार चल रहा है और डाॅक्टराें ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगातार प्रयासरत है। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam



