प्रतापगढ़ : पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 01 दिसंबर (हि.स.) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार शाम बाजार में खरीदारी करने पहुंचे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आपसी रंजिश के चलते आरोपित ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

एसपी ने बताया कि लालगंज कोतवाली के उधरनपुर निवासी तसकील (30) दिल्ली में ट्रक चलाने के साथ एक ट्रैवल एजेंसी में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले वह अपने गांव आया था। सोमवार को घर आए रिश्तेदारों की खातिरदारी के लिए वह बाइक से कमयनपुर बाजार खरीदारी करने गया था। शाम करीब पांच बजे बाजार में ही आरोपित ने उसे गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को अंजाम देकर भाग रहे सांगीपुर थाना क्षेत्र के असांव निवासी अमान कुरैशी को बाजार में मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। बताया गया कि मृतक और आरोपित दोनों दिल्ली में एक ही ट्रैवल एजेंसी पर कार्यरत थे, जहां किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी। इसी रंजिश के चलते अमान ने तसकील की हत्या कर दी। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी