राज्यपाल शुक्ल ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
शिमला, 06 दिसंबर (हि.स.)। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को राजभवन में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन के दरबार हॉल में स्थापित डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों की जो मजबूत नींव रखी है, वह सदैव देश के लिए मार्गदर्शक रहेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात कर समावेशी, न्यायपूर्ण और सशक्त भारत निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह संविधान की देन है, जिसे बाबा साहब ने अत्यंत परिश्रम और दूरदृष्टि से तैयार किया।
उन्होंने कहा कि संविधान में अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है, परंतु अक्सर लोग अपने अधिकारों के प्रति तो जागरूक होते हैं, लेकिन कर्तव्यों को निभाने की ओर उतना ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा कि कभी-कभी हम अपने अधिकार के प्रति तो सचेत हो जाते हैं लेकिन हमारे कर्तव्य को पूरा करने से ही अधिकार सुरक्षित रहता है। इसलिए, सबसे पहले हमें अपने कर्तव्यों को याद रखना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्वों के कार्यों से प्रेरणा लेकर ही समाज और देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारतवासियों को संविधान देकर देश को जगाने का कार्य किया और यही संविधान आज देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



