बरेली में गौकशी गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ में तीन अपराधी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
बरेली, 1 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में विशारतगंज थाना पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में तीन अपराधियाें काे गिरफ्तार किया हैं। पैर में गाेली लगने से तीनाें बदमाश घायल हो गए। इनके पास से दो तमंचा मय दाे जिंदा कारतूस, पांच खोखे, एक डिस्कवर बाइक, प्लास्टिक का कट्टा और रस्सी सहित गौवध के उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने साेमवार काे बताया कि 20 नवंबर को केला फैक्ट्री के सामने जंगल में दो गौवंशीय बछड़ों के वध की घटना सामने आई थी, जिसके बाद सर्विलांस, एसओजी और थाना पुलिस को अनावरण में लगाया गया था। बीती रात सूचना मिली कि वही गिरोह दोबारा वारदात की फिराक में पराबहाउद्दीनपुर-विशारतगंज लिंक मार्ग स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने थाना प्रभारी सतीश कुमार के साथ फोर्स को दो टीमों में बांटकर घेराबंदी की। पुलिस को आता देख बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हाे गए जिन्हें पकड़ लिया गया। इनकी पहचान एजाजनगर गौटिया निवासी शाकिर, फरीदापुर निवासी इमरान उर्फ पेप्सी , अनीस उर्फ अन्नी के रूप में हुई हैं।
एसपी साउथ ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने स्वीकारा कि वे रात में आवारा पशुओं को पकड़कर उनका वध करते और मांस कट्टों में भरकर बेचते थे। वे पहले पहले भी अनेक गौकशी मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार तीनों के खिलाफ बरेली के विभिन्न थानों में गौवध, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने बरामद हथियारों के आधार पर अभियुक्ताें पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। -------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



