एसपी सीटीएस राजेश वर्मा सस्पेंड, विभागीय जांच जारी
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
शिमला, 4 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने एसपी सीटीएस (कम्युनिकेशन एंड टेक्निकल सर्विसेज) राजेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन आदेश जारी होने के बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। मुख्य सचिव ने गृह विभाग की सिफारिश पर विभागीय जांच पूरी होने के बाद यह कार्रवाई की है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की अनुमति के बिना राजेश वर्मा मुख्यालय नहीं छोड़ पाएंगे।
जानकारी अनुसार एसपी सीटीएस पर विभागीय आदेशों का पालन न करने के आरोप लगे थे। गृह विभाग और डीजीपी कार्यालय को उनके खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद मुख्य सचिव ने निलंबन का निर्णय लिया।
सरकार ने यह कार्रवाई सेंट्रल सिविल सर्विस (क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील) रूल्स 1965 के नियम 10 (1) के तहत की है। सस्पेंशन के दौरान भी उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



