मुख्यमंत्री याेगी ने गाजियाबाद में एसआईआर को लेकर की समीक्षा बैठक

गाजियाबाद, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजियाबाद में नेहरू नगर के सरस्वती शिशु मंदिर मेरठ मंडल के जनप्रनिधियों के साथ बैठक की। यहां उन्होंने विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास कार्य में तेजी लाएं। जहां काम फंस रहा है, उसके बारे में जानकारी दें। समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने एसआईआर कार्य की समीक्षा की। उन्होंने फर्जी मतदाता को हटाने के लिए कहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि शादी के कार्यक्रम में कम और लोगों के बीच ज्यादा रहें। इस दौरान वह कुछ विधानसभा में एसआईआर के काम को लेकर असंतुष्ट भी दिखे और सुधार के लिए कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी