स्थानीय कौशल व आधुनिक तकनीक से युवा बनें रोजगार सृजनकर्ता:नायब सैनी
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
युवाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
हरियाणा में 12 लाख एमएसएमई, 65 हजार एसएचजी
चंडीगढ़, 21 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने स्थानीय कौशल को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं द्वारा स्वदेशी तकनीक के विकास से न केवल नए उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य की दिशा में भी सशक्त योगदान सुनिश्चित होगा।
मुख्यमंत्री रविवार को पंचकूला में आयोजित स्वदेशी महोत्सव-2025 का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान स्टार्टअप युग में स्वदेशी की अवधारणा केवल पारंपरिक उत्पादों तक सीमित नहीं है, बल्कि तकनीक, सॉफ्टवेयर, रक्षा उपकरण एवं सेमीकंडक्टर जैसे आधुनिक क्षेत्रों में भी स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में वर्तमान में 12 लाख से अधिक पंजीकृत एमएसएमई कार्यरत हैं, जो लगभग 65 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोकल मैन्युफैक्चरिंग को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। अंबाला के वैज्ञानिक उपकरण, पानीपत के हैंडलूम तथा रेवाड़ी की पीतल कला को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड इंडिया के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार देने वाला युवा वर्ग तैयार करने के उद्देश्य से ‘हरियाणा राज्य स्टार्टअप नीति-2022’ लागू की गई है। इसके सकारात्मक परिणामस्वरूप हरियाणा आज देश में स्टार्टअप की संख्या के आधार पर सातवें स्थान पर है। वर्तमान में प्रदेश में 9,500 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स कार्यरत हैं। स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु 2,000 करोड़ रुपये का फंड ऑफ फंड्स स्थापित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में अब तक 65 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया गया है, जिनसे लाखों महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वदेशी महोत्सव में लगाए गए स्वदेशी उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर पांच स्वदेशी वस्तुओं को धारण करने और पांच विदेशी वस्तुओं का त्याग करने का भी संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व स्पीकर विधानसभा ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, स्वदेशी जागरण मंच के सह-संगठक सतीश कुमार, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, बंतो कटारिया, ओम प्रकाश देवीनगर, कृष्ण लाम्बा, राजेश गोयल, गुरिंदर भट्टी, पुनीत खन्ना सहित स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



