पटना को स्मार्ट, स्वच्छ और आधुनिक शहर बनाने की पहल, बनेंगे 25 वेंडिंग जोन
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
पटना, 12 दिसंबर (हि.स.)। पटना को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में ठोस पहल की गई है। पटना में 25 नये वेंडिंग जोन विकसित करने, जल निकासी–जलापूर्ति–सीवरेज नेटवर्क की जीआईएस मैपिंग को तेज गति से पूर्ण करने, ठोस कचरा प्रबंधन हेतु नये वाहनों के क्रय एवं संग्रहण प्रणाली को अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाने, तथा राम चक बैरिया एसडब्लूएम प्रोजेक्ट के कलेक्शन से लेकर डिस्पोज़ल तक सभी चरणों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
पटना की बढ़ती आबादी और शहरी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए साफ़-सफाई, जलापूर्ति, सीवरेज एवं स्वच्छता जैसे जन महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों को समयबद्ध और परिणाम आधारित कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
नगर विकास एवं आवास विभाग मुख्यालय में पटना नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ मंत्री नगर विकास एवं आवास नितिन नबीन ने समीक्षा बैठक कर राजधानी में बेहतर नागरिक सुविधाएँ सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस दौरान विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पूदकलकट्टी, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, बुडको के मुख्य प्रबंधक अनिमेष पराशर, पटना नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



