बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए केंद्र सरकार: उमाकांता
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
हरिद्वार, 27 दिसंबर (हि.स.)। जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंता जताई है। साथ ही केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है। भारतमाता पुरम स्थित पुरुषार्थ आश्रम सेवा ट्रस्ट में स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत लंबे समय से बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू खतरे से जूझ रहा है।
बांग्लादेश सरकार हिंदुओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। इसलिए केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाकर उनकी सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लामिक देशों को भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार की निंदा कर विरोध जताना चाहिए। पुरुषार्थ आश्रम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को चिन्हित कर मारा जा रहा है। बांग्लादेश सरकार उनकी सुरक्षा करने में विफल साबित हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले में ठोस कदम उठाने चाहिए। केंद्र सरकार को बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार से बात करनी चाहिए। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की संत समाज कड़ी निंदा करता है। इस अवसर पर हरिद्वार की अनेक संत मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



