सपा की पीडीए चौपाल से विधायक अनिल प्रधान ने दिया सामाजिक न्याय का संदेश

- विधायक के साथ सपा नेताओं ने 500 गरीबों को ठंड से बचाव को बांटे कंबल

चित्रकूट, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र के कंठीपुर गांव में समाजवादी पार्टी द्वारा रविवार को पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा नेताओं ने विधायक अनिल प्रधान के साथ 500 लोगों को कंबल वितरित किए। साथ ही बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों और खेलकूद सामग्री का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल प्रधान पटेल ने कहा कि पीडीए समाज ही देश और प्रदेश की रीढ़ है, लेकिन मौजूदा सरकार में इस वर्ग की उपेक्षा की जा रही है। महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से सबसे ज्यादा नुकसान पीडीए वर्ग को हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय, बराबरी और सम्मान के साथ सबको विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। चौपाल में उपस्थित सपा के युवा नेता मंगल यादव ने राशन, आवास, पेंशन, रोजगार और स्थानीय समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि पीडीए चौपाल केवल संवाद का मंच नहीं, बल्कि जनता की आवाज को मजबूती से सरकार तक पहुंचाने का माध्यम है। समाजवादी पार्टी ने सभी से आह्वान किया कि वे पीडीए की एकजुटता को मजबूत करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। चौपाल के माध्यम से समाज में जागरूकता बढ़ाने और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का संकल्प भी दोहराया गया।

इस मौके पर चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान हरिमोहन यादव, दयाराम यादव, अरशद खान, उदित नारायण यादव, रमेश कोटार्य, गणेश, शिवलाल कोटार्य, साहबदीन, तुफैल खां, जब्बार खां, ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, पुरुषोत्तम वर्मा, माताबदल वर्मा, सुल्तान खां आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल