ट्रेन नंबर 12919 के पैंट्री कार में कचरा प्रबंधन पर विशेष “संवाद” आयोजित
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
जम्मू,, 1 दिसंबर (हि.स.)।
रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेनों में कचरा प्रबंधन को लेकर जारी निर्देशों के तहत जम्मू डिवीजन में आज ट्रेन नंबर 12919 के पैंट्री कार में एक विशेष “संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल के मार्गदर्शन में गठित वाणिज्य टीम द्वारा आयोजित किया गया।
संवाद के दौरान पैंट्री कार स्टाफ को कचरे को सील पैकेट में एकत्र करने और निर्धारित स्टेशनों पर ही उसका निस्तारण करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। निर्देशों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।
टीम ने कार्यक्रम के दौरान स्टाफ के पहचान पत्र और मेडिकल सर्टिफिकेट भी चेक किए।
एसडीसीएम श्री उचित सिंघल ने कहा कि यह संवाद अभियान रेलगाड़ियों में स्वच्छता और व्यवस्थित सफाई व्यवस्था को और मजबूत करेगा तथा पैंट्री कार और बेस किचन की हाइजीन सुनिश्चित करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



