सड़कों के लिए अगले पांच साल की कार्ययोजना करें तैयार : रविंद्र इंद्राज
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के प्रभारी रविंद्र इंद्राज सिंह ने बवाना विधानसभा और उससे गुजरने वाली प्रमुख सड़कों एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
रविंद्र इंद्राज ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों और क्षेत्र के विकास की अन्य परियोजनाओं के लिए अगले पांच साल की कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने जन समस्याओं और उनकी सुविधा बढ़ाने के आधार पर नई परियोजनाओं की कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही निर्माणाधीन सड़कों एवं उनकी मरम्मत और फुटपाथ, आरसीसी ड्रेन, फुटओवर ब्रिज, नालों की डिसिल्टिंग के कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने अगले पांच साल की कार्ययोजना तैयार कर, समय से योजना और फण्ड की मंजूरी लेने के निर्देश दिए ताकि विकास कार्यों में बाधा न आये और लोगों को अधूरे विकास कार्यों के कारण समस्या न हो। उन्होंने बादली-बवाना रोड, बवाना-औचंदी रोड, औचंदी-टटेसर रोड और बवाना-कंझावला रोड पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने जेएनवी स्कूल के नजदीक फुटपाथ निर्माण, औचंदी गांव में नाले और फुटपाथ का निर्माण, बवाना-कंझावला रोड पर जर्सी बैरियर लगाने एवं शाहबाद डेयरी में फुटओवर ब्रिज के निर्माण की प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। इनके लिए 23 करोड़ रूपये की योजनाएं प्रस्तावित हैं।
समाज कल्याण मंत्री ने बवाना में सड़क मरम्मत, नालों की डीसिल्टिंग, साइनेज बोर्ड लगाना, फुटपाथ की मरम्मत, पर्यावरण सुरक्षा हेतु एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर का संचालन जैसे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को सुरक्षित और स्वच्छ बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बवाना क्षेत्र में सड़क और नालों के निर्माण से जलभराव जैसी समस्याओं में कमी आएगी, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगी और लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।
समाज कल्याण मंत्री ने सिंथेटिक पेंट द्वारा सुरक्षा चिह्नों की मार्किंग, मेंटेनेंस वैन, मलबा हटाने के लिए वैन को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा बढ़ाने हेतु नए दिशा-निर्देश बोर्ड और साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि अस्पताल के पास आरसीसी ड्रेन निर्माण, पंजाब खोर गाँव में आरसीसी ड्रेन की मरम्मत और इलेक्ट्रिक एवं अन्य पोल्स पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाने का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
रविंद्र इंद्राज ने कहा कि बवाना विधानसभा की सड़कों, नालों और पैदल मार्गों की स्थिति में व्यापक सुधार हो रहा है। हमारा लक्ष्य लोगों के दैनिक जीवन को आसान बनाना और उन्हें आधुनिक, सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। इन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार निरंतर आधारभूत संरचना को मजबूत करने और जनहित में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



