गोवंश और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जयपुर से देशव्यापी प्लास्टिक-मुक्त अभियान का आगाज

जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। प्लास्टिक प्रदूषण अब सिर्फ पर्यावरण की समस्या नहीं रह गया है, बल्कि देसी गौवंश,किसान और समाज के लिए गंभीर संकट बनता जा रहा है। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद ने रविवार को देशव्यापी प्लास्टिक-मुक्त गौशाला अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत देशभर की गौशालाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि गौशालाओं में फैला प्लास्टिक गौ-माताओं की अकाल मृत्यु का प्रमुख कारण बन रहा है। अब प्लास्टिक मुक्त गौशालाएं विकल्प नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अनिवार्यता हैं। अभियान में यह निर्णय लिया गया कि गौशालाओं में प्लास्टिक थैलियों में भोजन सामग्री लाने पर प्रतिबंध होगा और श्रद्धालुओं को कागज या कपड़े के थैले निशुल्क दिए जाएंगे। साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से गौवंश के पेट से प्लास्टिक निकालने की शल्य-चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

एडवोकेट खेमचंद शर्मा ने प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ ठोस कानून और सख्त क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, देशभर से आए गौ भक्तों ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी कचरा प्रबंधन के बिना गौवंश का संरक्षण संभव नहीं है। अभियान को जन आंदोलन बनाकर सभी गौशालाओं में लागू करने पर जोर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश