प्रधानमंत्री के मालदा दौरे से पहले हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
मालदा, 16 जनवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदा दौरे और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन से ठीक पहले जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। समसी स्टेशन रोड इलाके से हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई समसी पुलिस चौकी की ओर से की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम पुसतम राय है। वह मालदा जिले के झलझलिया इलाके का निवासी है।
समसी पुलिस चौकी के प्रभारी रामचंद्र साहा ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात करीब दो बजे युवक समसी रेलवे स्टेशन की ओर से एक बैग लेकर एग्रिल हाई स्कूल की दिशा में जा रहा था। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरे इलाके में रातभर पुलिस की कड़ी गश्त जारी थी।
एएसआई बरुण देवनाथ के नेतृत्व में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी। रोककर पूछताछ करने पर उसके जवाबों में असंगति पाई गई। इसके बाद जब बैग की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए। बैग के अंदर चादर में लिपटे हुए दो पाइपगन और पांच राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया है कि आरोपित किसी अन्य राज्य से हथियार लाकर जिले में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। प्रधानमंत्री के जिला दौरे से पहले ये हथियार कहां ले जाए जा रहे थे और इनका उद्देश्य क्या था, इसकी गहन जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



