पुलिस की सख्त कार्रवाई, टॉप–10 वांछित अपराधी गिरफ्तार, सरेबाजार निकाला जुलूस

बीकानेर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिन गुंडों ने अपनी करतूतों से बीकानेर के आम लोगों में खौफ पैदा किया है बीकानेर पुलिस ने अब उनकी हेकड़ी जनता के सामने ही निकालने का मनोवैज्ञानिक फार्मूला अपनाया है। इसी कड़ी कोटगेट थाने के टॉप टेन वांटेड में शामिल बदमाशों को पुलिस ने न केवल गिरफ्तार किया वरन इन्हें महिलाओं के कपड़े पहनाकर सरे बाजार घुमाया। गर्दन झुकाये, मुंह छिपाते भीड़ भरे बाजार से पुलिस के साये में निकले इन बदमाशों को देखकर लोग खुश भी हुए और हैरान भी दिखे। ज्यादातर उर्फ नामों से पहचान रखने वाले इन बदमाशों को देखकर लोगों के मुंह से निकल रहा था ‘अरे देख मछली, माजिद, कलवा, शेरू..।’ पुलिस अधिकारियों को इस कार्यवाही के लिए जनता की जमकर वाहवाही भी मिल रही है।

कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि गंभीर अपराधों में शामिल 05 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 02 धारदार हथियार भी जब्त किये गये हैं। शेखाावत ने बताया कि प्रकरण संख्या 287-2025 में वांछित 01. जावेद उर्फ मछली पुत्र कालू जाति शेख उम्र 19 साल निवासी पठानों का मोहल्ला फड़ बाजार बीकानेर 02. माजिद पुत्र निसार जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी चुने भट्टे के पास चाँखुटी बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर 03. आजाद उर्फ कलवा पुत्र कायम जाति सिंधी उम्र 21 वर्ष निवासी मधवालो का मौहल्ला हुसैनी मस्जिद के पीछे चौखुंटी बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर को उपर्युक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।

आरोपीगण के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट व गंभीर प्रवृति के कई प्रकरण दर्ज हैं, तथा कोटगेट थाना के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल हैं। इन तीनों आदतन अपराधियों के साथी समीर खान उर्फ शेरु पुत्र राजू खान जाति मुसलमान शेख उम्र 21 साल निवासी हुसैनी मस्जिद के पास चौखुटी फाटक पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर व कार्तिक मेहता पुत्र संजीव मेहता जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी खैरपुर भवन के पीछे कमला कॉलोनी पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर हाल 2 एस 28 पवनपुरी बीकानेर पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर को अवैध धारदार हथियार तलवार व चाकू के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

एसपी कावेन्द्र सागर आईपीएस, एएसपी शहर जिला बीकानेर चक्रवर्ती सिंह आरपीएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया। वृताधिकारी वृत नगर अनुज डाल आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक ने थाना स्तर पर टीमें बनाई। इन टीमों में धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस कोटगेट बीकानेर, सुनील यादव सउनि, रेवंतराम सउनि, प्रवीण हैडकानि, सम्पत कानि, नरेश कानि, विनित कानि, कुलदीप कानि, बलवान कानि, नरेश कुमार कानि पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव