जींद : अनाजमंडी से किसान के एक लाख 47 हजार रुपये चोरी, मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
जींद, 08 जनवरी (हि.स.)। जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में धान की फसल लेकर आए किसान की एक लाख 47 हजार रुपये चोरी हो गई। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपित को काबू कर लिया और आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई नगदी भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
रेवाड़ी के भाकली गांव निवासी किसान संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंडी में धान लेकर आया था। आढ़ती समुंद्र ने उसे एक लाख 50 हजार रुपये दे दिए। उसने तीन हजार रुपये किराये के निकाल लिए और बाकि एक लाख 47 हजार रुपये पीली थैली में डाल लिए और वह ढ़ाबे पर खाना खाने लगा और थैली को गद्दी पर रख दिया। कुछ देर बाद उसके रूपये चोरी हो गए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बिहार के पुर्णिया निवासी कृष्ण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने चोरी किए रुपये दुकान के पंखे से बरामद कर लिए हैं। आरोपि.त पांच साल से जुलाना की अनाज मंडी में मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख रूपये 47 हजार रूपये बरामद कर लिए हैं।
गुरूवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी विक्रम ने बताया कि पुलिसह को सूचना मिली थी कि नई अनाजमंडी से किसान के एक लाख 47 हजार रुपये चोरी हो गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपित को काबू कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी की गई नगदी भी बरामद कर ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



