कांग्रेस के इशारे पर भाजपा नेताओं को बदनाम कर रही उर्मिला सनोवर: सुरेश राठौर
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
हरिद्वार, 25 दिसंबर (हि.स.)। अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर वायरल हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर व अभिनेत्री उर्मिला सनावर के कथित ऑडियो पर मचा घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कांग्रेस इस मुद्दे हमलावर है तो भाजपा बचाव की मुद्रा में है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर फिर से उर्मिला सनावर पर जमकर हमला बोला।
गुरुवार काे यहां प्रेस क्लब में पूर्व विधायक सुरेश राठौर फिर से मीडिया के सामने आए और स्वयं को उनकी पत्नी बताने वाली उर्मिला सनावर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के इशारे पर भाजपा नेताओं को बदनाम कर रही है। कांग्रेस उर्मिला को टूल किट्स की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उर्मिला को देहरादून की राजपुर सीट से चुनाव लड़ाने का प्रलोभन दिया है।
पूर्व विधायक राठौर ने कहाकि उर्मिला सनावर उन्हें लंबे समय से ब्लेकमैल कर रही हैं, जिसकी भरपाई के लिए उन्हें अपनी एक फैक्ट्री भी बेचनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उर्मिला के खिलाफ उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। राठौर ने कहा कि उर्मिला ने भाजपा से भी चुनाव लड़ने की मांग की थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने भाजपा नेताओं को बदनाम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं को उनकी पत्नी के रूप में प्रचारित कर भी लोगों और समाज को भ्रमित कर रही हैं। यदि मैं उसका पति हूं तो वह कोर्ट जाए और साबित करें। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उर्मिला के फोन को जब्त कर उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाए। साथ ही वायरल ऑडियो की भी जांच हो। उन्होंने उर्मिला के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमों में तत्काल कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
उल्लेखनीय है कि उर्मिला और कथित रूप से सुरेश राठौर का बताए जा रहे एक आडियो के बाद से सूबे की राजनीति गरमाई हुई है और मामले को लेकर एक ही दिन में हरिद्वार और देहरादून में उर्मिला और पूर्व विधायक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



