पाली में प्रदूषण पर सेवानिवृत्त जस्टिस संगीत लोढ़ा नाराज
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
पाली, 28 दिसंबर (हि.स.)। बांडी नदी में बढ़ते प्रदूषण और औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति को लेकर सेवानिवृत्त जस्टिस संगीत लोढ़ा रविवार को अपनी टीम के साथ पाली पहुंचे। उन्होंने करीब तीन घंटे तक बांडी नदी, सीईटीपी के ट्रीटमेंट प्लांट संख्या 1-2, 3 और 6 तथा औद्योगिक क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी में उतरकर हालात देखे और विभिन्न स्थानों से रंगीन पानी के सैंपल भी लिए।
निरीक्षण के दौरान जस्टिस लोढ़ा ने सीईटीपी पदाधिकारियों से कड़े शब्दों में कहा कि क्या उन्होंने कभी नेहड़ा बांध जाकर स्थिति देखी है। उन्होंने कहा कि पूरा बेल्ट घूमकर देखने के बाद सवाल उठता है कि ऐसी परिस्थितियों में इंडस्ट्री कैसे चल सकती है। निरीक्षण की शुरुआत रोटरी क्लब के पास बांडी नदी से हुई। मंडिया रोड स्थित ट्रीटमेंट प्लांट संख्या 1-2 के पीछे नदी किनारे फैले कचरे और अपशिष्ट को देखकर जस्टिस लोढ़ा ने नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल किया कि वे अपनी जिम्मेदारी कैसे निभा रहे हैं।
इसके बाद टीम नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंची, जहां पानी की गुणवत्ता की जांच की गई। नगर निगम आयुक्त नवीन मेहता ने बताया कि पिछले करीब एक साल से उद्योगों द्वारा यह पानी उपयोग में नहीं लिया जा रहा।
सीईटीपी फाउंडेशन के सचिव सीपी चौपड़ा ने बताया कि पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण उद्योगों ने लेना बंद किया है।
पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट संख्या 3 और 6 के निरीक्षण के दौरान स्लज का ढेर देखकर जस्टिस लोढ़ा ने इसके निस्तारण पर सवाल उठाए। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आरओ अमित सोनी ने बताया कि हाल ही में अवैध पाइपलाइन हटाने की कार्रवाई की गई है।
टीम ने पूनायता क्षेत्र में बांडी नदी में उतरकर हालात देखे। किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ उद्योग चोरी-छिपे रंगीन पानी नदी में छोड़ रहे हैं। इस पर जस्टिस लोढ़ा ने झाड़ियों को कटवाने और गहराई तक जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से कहा कि मौजूदा स्थिति देखकर बताएं कि इंडस्ट्री कैसे चल सकती है।
निरीक्षण के दौरान किसानों ने कहा कि वे उद्योगों के विरोध में नहीं हैं, लेकिन नदी और नेहड़ा बांध को दूषित नहीं होने देना चाहते। उनका आरोप है कि अवैध पाइपों के जरिए ट्रीटमेंट प्लांट और फैक्ट्रियों से रंगीन पानी नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे खेती और जलस्रोत प्रभावित हो रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी आदर्श सिंधु, एसडीएम विमलेन्द्र सिंह राणावत, एएसपी विपिन शर्मा, एएसपी जयसिंह तंवर, आरओ अमित सोनी, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीईटीपी अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, सचिव एसपी चौपड़ा सहित कई उद्यमी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



