एनएच-27 से भारी मात्रा में पोस्ता दाना जब्त, चालक फरार

सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (हि. स.)। उत्तर बंगाल को कॉरिडोर बनाकर मादक पदार्थ व प्रतिबंधित सामान की तस्करी की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। तस्करी से पहले ही फांसीदेवा थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के ग्वालटोली मोड़ इलाके से एक लॉरी में लदा भारी मात्रा में पोस्ता दाना बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते प्रतिबंधित सामान की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी। गुरुवार दोपहर फांसीदेवा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक लॉरी में भारी मात्रा में पोस्ता दाना तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के ग्वालटोली मोड़ इलाके में नाकाबंदी कर निगरानी शुरू की गई।

ग्वालटोली मोड़ पर एक संदिग्ध लॉरी को देखकर पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी भांपते ही चालक ने लॉरी रोककर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने लॉरी की तलाशी ली तो भारी मात्रा में थैले में भरे पोस्ता दाने बरामद हुए। जब्त किए गए पोस्ता दाने की बाजार कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने लॉरी को जब्त कर फांसीदेवा थाना ले आई है। पोस्ता दाना कहां से लाया गया था और किस जगह तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। लॉरी के नंबर और अन्य दस्तावेजों की भी गहन जांच चल रही है। फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

फांसीदेवा थाना ने चालक समेत तस्करी गिरोह के मुख्य सरगनाओं के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार