कराटे चैंपियनशिप में कानीन जुकु आर.बी. मार्शल आर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते 10 पदक
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
वाराणसी, 07 दिसंबर (हि.स.)। वाराणसी के सन वैली पब्लिक स्कूल के भोमी कैंपस में 6 और 7 दिसंबर को हुई तीसरी यूएसकेआई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में कानीन जुकु आर.बी. मार्शल आर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अकेडमी के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में कुल 10 पदक अपने नाम किए हैं।
अकेडमी के 6 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6 स्वर्ण, 3 रजत और 01 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में खुशी मजूमदार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए काता और कुमिते दोनों वर्गों में रजत पदक हासिल किया। आरुषि वर्मा ने काता और कुमिते दोनों ही वर्गों में स्वर्ण पदक जीता। दृष्टि उपाध्याय ने कुमिते वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि रिया राजभर ने कुमिते में कांस्य पदक अर्जित किया। देवेंद्र राय ने अपने दमदार प्रदर्शन से कुमिते के साथ-साथ काता वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा आरुष देव वर्मा ने काता वर्ग में स्वर्ण और कुमिते में रजत पदक अपने नाम किया।
शानदार प्रदर्शन के बाद सभी खिलाड़ियों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत और सम्मान किया गया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने स्थानीय खेल जगत में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह



