पूर्णागिरि में हेलीपैड निर्माण को स्वीकृति, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधा
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
चंपावत, 2 दिसंबर (हि.स.)। पूर्णागिरि धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए राज्य सरकार ने सुरक्षित और तेज परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चूका क्षेत्र में प्रस्तावित हेलीपैड निर्माण परियोजना को औपचारिक स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के लिए ₹187.95 लाख (एक करोड़ सतासी लाख पिच्यानबे हजार) की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मंजूर की गई है।
चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में हेलीपैड निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 60 फ़ीसदी राशि, यानी ₹112.77 लाख, जारी करने की अनुमति दी गई है। इससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। इस स्वीकृति के साथ पूर्णागिरि धाम में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। यह सुविधा यात्रा को सालभर संचालित करने में सहायक होगी, जिससे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम आधारित चुनौतियों का समाधान होगा। तीर्थयात्रियों को अब सुरक्षित, तेज और सुगम पहुंच उपलब्ध हो सकेगी।
हेलीपैड निर्माण से चूका और पूर्णागिरि घाटी क्षेत्र में विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। यह सेवा न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटन को प्रोत्साहन, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, आपदा प्रबंधन में त्वरित प्रतिक्रिया और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती भी प्रदान करेगी। हेलीपैड तैयार होने के बाद पूर्णागिरि धाम की यात्रा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे श्रद्धालुओं को एक बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



