आचार्य प्रसन्न सागर महाराज का 18 जनवरी को होगा जयपुर में मंगल प्रवेश
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जयपुर प्रवास समिति के बैनर तले मौन साधना के साथ हजारों उपवास करने वाले अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में जयपुर में 13 साल बाद 25 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक आठ दिवसीय भगवत जिनेन्द्र महा अर्चना महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ एवं विवाह अणुव्रत संस्कार महोत्सव का विशाल आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए समिति अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन के नेतृत्व में हुई तैयारी बैठक में बहुरंगीय फ्लेक्स का विमोचन किया गया।
अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने बताया कि आचार्य श्री ससंघ गुडगांंव, नीमराना, बहरोड, कोटपूतली, शाहपुरा, मनोहरपुरा, पावटा, अचरोल, आमेर होते हुए 17 जनवरी को जयपुर सीमा में पहुंचेगे। रविवार 18 जनवरी को शहर में विशाल जुलूस के साथ भव्य मंगल प्रवेश होगा। जुलूस अग्रवाल कालेज से रवाना जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौडा रास्ता होते हुए रामनिवास बाग में यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राऊंड पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगा।
आचार्य श्री ससंघ 18 जनवरी से 24 जनवरी तक विभिन्न मंदिरों में प्रवास करते हुए मानसरोवर पहुंचेगे। जहां वी टी रोड पर शिप्रा पथ पुलिस थाने के सामने स्थित राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के ग्राऊंड में 25 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक आठ दिवसीय भगवत जिनेन्द्र महा अर्चना महोत्सव (श्री श्री 1008 चारित्र शुद्धि महामण्डल विधान) एवं विश्व शांति महायज्ञ एवं विवाह अणुव्रत संस्कार महोत्सव विशाल स्तर पर किया जाएगा। इस आयोजन में भगवान महावीर का 2552 वां निर्वाणोत्सव वर्ष के उपलक्ष में 2552 जोड़े पूजा विधान व अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल होगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



