मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा श्री टुट्टी गंढी साहिब में माथा टेका
- Neha Gupta
- Jan 14, 2026

- श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 169 गुमशुदा स्वरूपों की बरामदगी हुईः मुख्यमंत्री भगवंत मान- पंजाब की हर महिला को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने की योजना शुरू करेंगेः मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 14 जनवरी । माघी (मकर संक्रांति) पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्रीमुक्तसर साहिब का दौरा किया, जहां उन्होंने गुरुद्वारा श्री टुट्टी गंढी साहिब में माथा टेका। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 169 गुमशुदा स्वरूपों की बरामदगी हुई है। स्वरूपों की बरामदगी प्राप्ति के बजाय फर्ज का मामला है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि पंजाब सरकार आगामी बजट में महिलाओं के लिए एक हजार रुपये प्रति माह सहायता योजना के लिए प्रावधान करेगी। भगवंत मान ने कहा कि सरकार ने अब तक पंजाब के लोगों से किए हर वादे को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अब हम राज्य की हर महिला को एक हजार रुपये देने की योजना शुरू करेंगे। आगामी बजट में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यह सरकार सभी की भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पंजाब के लोगों से किया गया हर वादा हर हाल में पूरा किया जाएगा।
इस पवित्र स्थान के ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धरती भाई महां सिंह जी के नेतृत्व में सिख योद्धाओं के महान बलिदान की गवाह है और समूची सिख संगत उनकी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग यहां राज्य भर से एकत्र हुए हैं और इस समागम का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। यह पवित्र धरती और यहां हुए बलिदान दुनिया भर के हर सिख के दिल में बसते हैं और अन्याय तथा अन्याय के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित करते हैं।
---------------



