राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ पंजाब व चंडीगढ़ के प्रमुख मुद्दों पर की वार्ता

पंजाब के राज्यपाल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते हुए


चंडीगढ़, 17 दिसंबर । पंजाब के राज्यपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार काे नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट की।

इन मुलाकातों के दौरान पंजाब और चंडीगढ़ से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इनमें अवसंरचना विकास, शहरी नियोजन, सड़क संपर्क, जनकल्याणकारी पहल तथा केंद्र, राज्य और चंडीगढ़ प्रशासन के बीच समन्वित प्रयासों से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे। कटारिया ने सतत विकास, बेहतर नागरिक सुविधाओं तथा जारी और प्रस्तावित परियोजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि क्षेत्र के नागरिकों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर संसद भवन में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू तथा राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने पंजाब के राज्यपाल का स्वागत किया।

---------------