- मुख्यमंत्री भगवंत मान व मंत्रियों ने संभाला मोर्चा
चंडीगढ़, 29 नवंबर । पंजाब में किलोमीटर स्कीम की बसों का टेंडर रद्द करने के विरोध में चल रही हड़ताल पर सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए हड़ताल में शामिल सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। विभाग ने इस संबंध में सभी कच्चे कर्मचारियों को मेल भेजकर कार्रवाई की सूचना दी है।
इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार अल सुबह करीब तीन बजे रोपड़ जिले के कुराली बस अड्डे का निरीक्षण किया, तो पंजाब के मंत्री व अधिकारी भी आज फील्ड में रहे। सरकार का दावा है कि कर्मचारियों की हड़ताल के बावजूद यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई।
सरकार के आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों ने गैरकानूनी धरने में भाग लेकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। रूट पर बस न चलाने के एवज में जुर्माना लगाया गया है और सभी संबंधित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सेवाओं से सस्पेंड कर दिया गया है। कर्मचारियों को सस्पेंड करने संबंधी भेजे लेटर में लिखा गया है कि आप लोगों ने पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों को परेशान किया है। आपकी हड़ताल के चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए आपके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इस कारण बस अड्डे, किराया, ओवरटाइम, मजदूरी आदि के रूप में सरकार का एक दिन में प्रति बस का 9,520 रुपए आर्थिक नुकसान हुआ है। इस तरह दो दिन में विभाग को प्रति बस 11,939 का वित्तीय नुकसान हुआ।
---------------



