पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप गायब होने पर एसजीपीसी के पूर्व सीए गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Jan 01, 2026
चंडीगढ़, 01 जनवरी । पंजाब पुलिस ने गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के गायब होने के मामले में कार्रवाई करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व आंतरिक ऑडिटर और सुखबीर बादल के करीबी सतिंदर सिंह कोहली को गिरफ्तार किया है। यह मामला 2020 से चर्चा में है, जब अकाल तख्त की जांच समिति ने उनकी लापरवाही पकड़ी थी।
अमृतसर में गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पवित्र स्वरूपों के गुम होने और उनकी संभावित बेअदबी का आरोप लगा था। संगत की ओर से लंबे समय से शिकायतें की जा रही थी कि इन स्वरूपों का सही रिकॉर्ड, संरक्षण और मर्यादा के अनुसार प्रबंधन नहीं किया गया। मामले की जांच के बाद कोतवाली थाना अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें एसजीपीसी के पूर्व चीफ सेक्रेटरी रूप सिंह सहित 16 लोगों को आरोपित बनाया गया। पंजाब पुलिस ने इस मामले में कुछ दिन पहले एफआईआर दर्ज की थी और मामले में सीएम भगवंत मान का भी बयान आया था। एसएस कोहली एंड एसोसिएट्स फर्म को 2009 में एसजीपीसी ने आंतरिक ऑडिट, खातों के कंप्यूटरीकरण और नियंत्रण प्रणाली के लिए 3.5 लाख रुपये मासिक भुगतान किया जा रहा था।
अकाल तख्त की गठित समिति की जांच में पाया गया था कि एसएस कोहली एंड एसोसिएट्स फर्म ने केवल एक काम किया था और उसके लिए चार कामों के लिए भुगतान लिया, जिससे पावन स्वरूप के गबन रोकने में चूक हुई। 2020 में एसजीपीसी ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी और 75 प्रतिशत भुगतान की वसूली का प्रस्ताव पारित किया था। कोहली को सुखबीर सिंह बादल का करीबी चार्टर्ड अकाउंटेंट माना जाता है, जो उनके निजी और एसजीपीसी के खातों को संभालते रहे। 2003 में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बादल परिवार के काले धन को सफेद करने के आरोप में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।
---------------



