लगातार बढ़ रही ठंड के चलते पंजाब के स्कूलों में सात जनवरी तक छुट्टियां
- Neha Gupta
- Dec 31, 2025
चंडीगढ़, 31 दिसंबर । पंजाब में लगातार बढ़ रही ठंड के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है।
पंजाब में पहले 31 दिसंबर तक छुट्टियां की गई थी और एक जनवरी से दोबारा स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे। प्रदेश में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी, एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देश पर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोहरे को देखते हुए बच्चों और स्टाफ की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल में 7 जनवरी तक छुट्टियां की जा रही है। 8 जनवरी को पहले की तरह स्कूल खुलेंगे।
---------------



