-कई मुद्दों पर आमने-सामने हुए आआपा व कांग्रेस विधायक
-भाजपा विधायक ने वी.बी.जीराम जी को बताया क्रांतिकारी योजना
चंडीगढ़, 30 दिसंबर । केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई वी.बी. जी राम जी योजना के विरोध में बुलाए गए एक दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा ने विधायकों द्वारा प्रधानमंत्री के विरूद्ध की गई टिप्पणी का भी विरोध किया।
मंत्री तरुणप्रीत सोंद ने इसका प्रस्ताव पेश किया था। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के बोलते ही सदन में हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा कुछ बोलने लगे तो मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने उन्हें घेर लिया। स्पीकर ने खैहरा को सदन से बाहर निकालने के लिए कह दिया। इसके बाद सीएम की कांग्रेस विधायकों के साथ तीखी बहस हो गई। जिसके बाद कांग्रेस विधायक वेल में आ गए। स्पीकर ने विरोधी विधायकों को समझाकर शांत कराया।
भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा ने आआपा के एक विधायक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपत्तिजनक बात कही गई है। स्पीकर ने कहा कि उन्हें सुनने में गलती लगी है। इस बात पर भी सदन में बहस हुई। भाजपा के विधायक अश्वनी शर्मा जब 4 साहिबजादों की शहादत पर बोलने के लिए खड़े हुए तो उनका सिर नंगा था। इस पर स्पीकर कुलतार संधवा ने उन्हें टोका कि सदन में बैठते वक्त न सही लेकिन बोलते वक्त सिर ढक लें। इस पर अश्वनी शर्मा ने सिर पर रूमाल रखकर सदन को संबोधित किया।
अश्वनी शर्मा का संबोधन खत्म होने के बाद ्र्रक्क के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा खड़े हुए, उन्होंने कहा कि अश्वनी शर्मा बताएं कि हर कोई 4 साहिबजादों की शहादत दिवस को साहिबजादा शहादत दिवस कहना चाहता है लेकिन उसका नाम वीर बाल दिवस किसके कहने पर रखा गया। इस पर अश्वनी शर्मा ने कहा कि वह इस मौके पर किसी भी तरह के इस तरह के मुद्दे में नहीं जाना चाहते। सोशल मीडिया पर सब कुछ पड़ा है, उसे अमन अरोड़ा ने भी देख लिया होगा।
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आप सरकार की सोच तो महात्मा गांधी के खिलाफ है लेकिन मैं सीएम से पूछना चाहता हूं कि जब आपकी सरकार आई तो सबसे पहले महात्मा गांधी की फोटो उतारी। आज पंजाब के किसी दफ्तर में महात्मा गांधी की फोटो नहीं है।
भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा ने केंद्र का पक्ष लेते हुए कहा कि यह क्रांतिकारी योजना है। मजदूरों को 100 की जगह 125 दिन रोजगार मिलेगा। मगर, केंद्र की संसद में पास कानून के खिलाफ पंजाब सरकार ग्राम सेवकों के जरिए विद्रोह करा रही है।
---------------



