बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में विहिप-बजरंग दल का आक्रोश मार्च, पुतला दहन

बक्सर, 30 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों—हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन—पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया तथा बांग्लादेश के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र ने की।

आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश के गठन में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, लेकिन वर्तमान में वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा शासन कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दे रहा है और शरीयत कानून लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे सामाजिक अशांति फैल रही है। वक्ताओं ने दीपचंद दास की घटना का उल्लेख करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

आक्रोश मार्च गोलंबर हनुमान मंदिर से शुरू होकर मेन रोड ठठेरी बाजार, पीपरपांती रोड, रामरेखा घाट होते हुए मॉडल थाना पहुंचा, जहां पुतला दहन किया गया। संगठनों ने विश्व बिरादरी से अपील की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और शांति के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। मौके पर प्रान्त सत्संग प्रमुख कन्हैया जी पाठक,मंत्री संजय राय, ईश्वर दयाल,सुशील राय, अवधेश पांडेय,अमित पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा