प्रयागराज से पहली बार आईओएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने डॉ आशुतोष चौधरी
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
प्रयागराज, 04 दिसम्बर (हि.स.)। विशाखापट्टनम में एक सप्ताह तक चलने वाले आयोजित इंडियन ऑर्थोडोंटिक सोसाइटी के 59वें वार्षिक सम्मेलन में सम्पन्न अखिल भारतीय चुनाव जीतकर प्रयागराज के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष चौधरी कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए।
उक्त जानकारी डॉ शान्ति चौधरी ने गुरूवार को देते हुए बताया कि यह गर्व का का विषय है कि प्रयागराज से पहली बार कोई ऑर्थोडेन्टिस्ट राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुना गया है। उन्होंने बताया कि डॉ आशुतोष चौधरी इंडियन डेंटल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन प्रयागराज के उपाध्यक्ष समेत अनेक पदों पर रहे हैं। डॉ आशुतोष को आईडीए देवप्रयाग अवार्ड, आईडीए बेस्ट इंट्रोड्यूसर अवार्ड, आइडीए सूर्य कोली मेमोरियल अवार्ड, आईडीए यूपी स्टेट बेस्ट सीडीएच ऐक्टिविटी अवार्ड समेत अनेक सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। अभी तक कई निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर आयोजित कर चुके हैं। सम्प्रति प्लेनेट डेंटल क्लीनिक, सिविल लाइन्स के डायरेक्टर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



