मंडी की डॉ कृतिका का चिकित्सा अधिकारी पद पर हुआ चयन
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
मंडी, 2 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिले के जोगिंदरनगर उपमंडल के लांगणा क्षेत्र में आने वाले गांव चिम्हणू की मूल निवासी एवं मंडी शहर की सन्यारड़ी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाली डॉ कृतिका का चयन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा आयोजित परीक्षा में बतौर मेडिकल आफिसर हुआ है। चयनित होने के उपरांत वह अब नागरिक अस्पताल रत्ती बल्ह में अपनी सेवाएं देंगी। उसके चयन से परिजनों, परिचितों, गांव व कालोनी वासियों में खुशी की लहर है। चिम्हणू गांव से वह पहली मेडिकल आफिसर बनी हैं जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी है। डॉ कृतिका प्रारंभ से ही मेधावी एवं कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही हैं। मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद तथा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयन होने से पहले वह आईआईटी मंडी में भी चिकित्सा अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहीं हैं। उन्होेंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी व एमबीबीएस की पढ़ाई पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज, चंबा से की है। उसका आगे विशेषज्ञ चिकित्सक की पढ़ाई करने का लक्ष्य है। डॉ कृतिका अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता , बड़े भाई भाभी और गुरूजनों को देते हुए कहा कि सच्ची निष्ठा, कड़ी मेहनत और समर्पण से दार के पद पर कार्यरत हैं । मंडी नगर निगम के वार्ड नंबर 6 सन्यारड़ी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में परिवार के साथ रह रही डॉ कृतिका का कहना है कि वह एक चिकित्सक के रूप में वे गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानती हैं।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-weight:bold;font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-weight:bold;font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
---------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



