हरिद्वार, 6 दिसंबर (हि.स.)। परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को केवीएम पब्लिक स्कूल बादशाहपुर लक्सर में यातायात जागरूकता के तहत यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर जोर दिया।
इस मौके पर परिवहन कर अधिकारी रविन्द्र सैनी ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने पर जोर देते हुए कहा कि नाबालिग बच्चों का वाहन चलाना कानूनन अपराध है। इसलिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर वाहन चलाना चाहिए। साथ ही सड़क किनारे लगे यातायात संकेतों की जानकारी रखना अत्यंत आवश्यक बताया। इस मौके पर पैदल चलने वालों को फुटपाथ का प्रयोग करने और सड़क किनारे चलते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई।
स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह ने सभी छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं काफी हद तक कम हो जाती हैं।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक दीपक सैनी,स्कूल की उपप्रधानाचार्या सरोज गुप्ता,शिक्षक राजेन्द्र कुमार और शिक्षिकाएं वंदना,रीना,सुधा,पायल,लविशना,प्रीति,रूपा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



