सिलीगुड़ी में ट्रैफिक पुलिस की सख़्ती, बिना हेलमेट चालकों का कटा चालान

सिलीगुड़ी, 08 दिसंबर (हि. स.)। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को आशीघर सब-ट्रैफिक गार्ड की ओर से ईस्टर्न बाईपास स्थित लोकनाथ बाज़ार इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले कई लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने रोका और नियम उल्लंघन करने पर चालान काटा।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, हेलमेट न पहनने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लगातार जान-माल का नुकसान हो रहा है, जिसके मद्देनज़र यह सख़्ती आवश्यक थी।

ट्रैफिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी कई वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे थे, लेकिन बार-बार समझाने के बावजूद भी कई लोग नियमों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। इसलिए मजबूरन हमें सख्त कार्रवाई शुरू करनी पड़ी है।

ट्रैफिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार