उत्तराखंड व हरियाणा के जिला अध्यक्षों से बोले राहुल गांधी, दबाव में न करें काम
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
चंडीगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के हरियाणा और उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों के लिए कुरुक्षेत्र में आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय 'संगठन सृजन' प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए नई प्रेरणा प्रदान की।कांग्रेस जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर 13 जनवरी से चल रहा हैै। यह शिविर 22 जनवरी को समाप्त होगा। आज यहां पहुंचे राहुल गांधी ने हरियाणा एवं उत्तराखंड के लगभग 60 जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको निडर होकर, कर्तव्यनिष्ठा के साथ इसे निभाना है। आप कांग्रेस के योद्धा हैं और योद्धा की तरह ही कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि सामने भ्रष्ट सत्ता का साम्राज्य एक बड़ी चुनौती है, लेकिन कार्यकर्ताओं को निर्भीक होकर इन चुनौतियों का सामना करते हुए संगठन को और सशक्त बनाना है। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी आवाज को कोई दबा नहीं सकता, क्योंकि कांग्रेस जैसा मजबूत संगठन आपके साथ खड़ा है। किसी के दबाव में आकर निर्णय लेने की आवश्यकता नहीं है। स्वतंत्र होकर काम करें। हम आपकी प्रगति का समय-समय पर मूल्यांकन करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश व सहयोग प्रदान करते रहेंगे। राहुल गांधी ने इस दौरान प्रत्येक जिला अध्यक्ष से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, विस्तृत चर्चा की, जानकारियां साझा कीं और सुझावों का आदान-प्रदान किया। लगभग तीन घंटे तक चली इस गहन बैठक के बाद उन्होंने जिला अध्यक्षों और उनके परिवारजनों के साथ बैठकर भोजन किया। उनका यह आत्मीय और अपनत्व भरा व्यवहार कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार कर गया।इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रफुल्ल गुडधे, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा, अशोक अरोड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव भारद्वाज सहित हरियाणा एवं उत्तराखंड के सभी जिला अध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



