रायगढ़ में नवनिर्वाचित महिला पार्षद के पति की दिनदहाड़े हत्या
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
मुंबई, 26 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खोपोली में में स्थित साईबाबा इलाके में शुक्रवार को सुबह 7 बजे शिवसेना शिंदे गुट की नवनिर्वाचित पार्षद मानसी कालोखे के पति मंगेश कालोखे की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगेश कालोखे आज सुबह 7 बजे खोपोली के साईंबाबा नगर इलाके में स्थित स्कूल में अपनी बेटियों को छोडक़र घर लौट रहे थे। इसी समय एक अनजान गाड़ी से चार से पांच लोग उतरे। उन्होंने अपनी गाड़ी मंगेश की गाड़ी के सामने खड़ी कर दी और उन पर धारदार हथिायारों से हमला कर दिया, इससे मंगेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंगेश कालोखे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दिया है । इस घटना की छानबीन सीसीटीवी के सहयोग से की जा रही है। हालांकि इस हत्या के पीछे राजनीतिक विवाद होने का शक व्यक्त किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



