प्रशिक्षु अधिकारी अधिक से अधिक फील्ड में जाकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें : प्रमुख सचिव गृह

-प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से भारतीय पुलिस सेवा 77वें आर आर बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के 23 अधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ, 3 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी गयी है, इसके तहत वर्तमान प्रदेश सरकार जीरो टालरेंस नीति पर लगातार कार्य कर रही है। इससे आम जन में पुलिस की छवि और अधिक बेहतर हुई है। यह बातें उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बुधवार काे प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से मिलते हुए कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आम जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करें। जनता की समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता से कराएं। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर छोटी-छोटी घटनाओं कोे भी गंभीरता से लेना चाहिए।

प्रमुख सचिव गृह लोकभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उप्र कैडर के 23 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से भेंट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली एवं जन संवाद के माध्यम से आम जन नागरिकों में बेहतर छवि बनाने में कोई कसर न छोड़ें। संजय प्रसाद ने प्रशिक्षु आईपीएस आधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी जन आकांक्षाओं की कसौटी पर भविष्य में खरा उतरें और पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक जनता का विश्वास प्राप्त करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रशिक्षु आईपीएस आधिकारी जनसुनवाई के लिए निर्धारित समय पर कार्यालय में बैठें और समस्याओं का निस्तारण कराएं। जनसुनवाई के दौरान आगन्तुकों से विनम्र व्यवहार करें।

प्रमुख सचिव गृह से मिलने वाले प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों में अभय राजेन्द्र, अंजना दहिया, अंकित बंसल, बजरंग प्रसाद, दिक्शा भोरिया, दिनेश गोदारा, ईश्वर लाल गुज्जर, सुमेधा मिलिंद, जयबिन्द कुमार गुप्ता, कनिष्क आर. जामकर, मानशी, मो. आफताब आलम, प्रदीप कुमार, प्रेमसुख दरिया, एस. दीप्ती चाैहान, समयक चाैधरी, संचित शर्मा, सारिका चौधरी, श्लोक गौतम, सृष्टि जैन, शुभम जैन, सिमरन सिंह व विनय कुमार यादव हैं। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, बी.डी. पालसन तथा विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपानी, महेन्द्र व मंजूलता सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा