जींद : भाईचारे और शिक्षा के बल पर तय होती है तरक्की की राह : सतपाल ब्रह्मचारी

जींद, 11 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सामाजिक समरसता और शिक्षा का ज्ञान राष्ट्र की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है। इतिहास गवाह है कि जहां-जहां छत्तीस बिरादरी का भाईचारा मजबूत है और जहां-जहां शिक्षा की गंगा बहती है, वहां तरक्की की राह खुद ब खुद तय हो जाती है। ब्राह्मण समाज को शरीर का मुख कहा जाता है।

इसलिए शास्त्र के ज्ञान को जहन-जहन तक पहुंचाते हुए समाज को सशक्त करने में अहम रोल अदा करें। सासंद सतपाल ब्रह्मचारी रविवार को सफीदों रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक दयानंद शर्मा की अध्यक्षता में हुए अभिनंदन समारोह में जींद जिले से गणमान्य लोगों ने सांसद का भव्य अभिनंदन किया। समारोह में जिला प्रधान ब्राह्मण सभा जींद के वर्तमान प्रधान धर्मबीर पिंडारा, पूर्व प्रधान सियाराम शास्त्री, पूर्व प्रधान रामफूल शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिराम दीक्षित, जुलाना ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा, जयंती मंदिर पुजारी नवीन शास्त्री सहित अन्य क्षेत्रों से आए सभा प्रधानों और प्रतिनिधियों ने सांसद को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई।

समारोह में रखी गई मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देते हुए सांसद ने इस दौरान 11 लाख की ग्रांट देने का भी ऐलान किया। इस दौरान हरिराम दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे, तब ब्राह्मण समेत कुछ अन्य जातियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिला था। किंतु 2022 के आसपास इस आरक्षण को बंद कर दिया गया। केंद्र सरकार ने जो इडब्लयूएस आरक्षण दिया हुआ है उसमें ब्राह्मण समाज का कोटा निर्धारित करने के लिए समाज की पैरवी करें। सांसद ने कहा कि आरक्षण के लिए राज्य सरकार को भी अनुमोदन करना चाहिए। रही बात वे इस मसले को देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में उठाएंगें। उन्होंने कहा कि छत्तीस बिरादरी के सहयोग से वे मात्र 22 दिन में सांसद बने हैं, इसलिए सोनीपत, जींद की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए अंतिम सांसो तक प्रयास करता रहुंगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा