जयपुर में राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 6 जनवरी को, अश्वनी वैष्णव और सीएम होंगे शामिल
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। कृतिम बुद्धिमत्ता (एआई) को बढ़ावा देने के लिए 6 जनवरी को जयपुर में ‘राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026’ का आयोजन किया जाएगा। ये कॉन्फ्रेंस फरवरी में दिल्ली में होने वाले ‘इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026’ की तैयारी का हिस्सा है। इसके जरिए ये समझने का प्रयास किया जाएगा कि एआई शासन, अर्थव्यवस्था, नवाचार और सबको साथ लेकर चलने वाली तरक्की में कैसे मदद कर सकता है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और आईटी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल होंगे। इसमें राज्य के एआई इकोसिस्टम को मजबूत करने, नए आइडिया को बढ़ावा देने और मुख्य क्षेत्रों में एआई को जल्दी अपनाने के लिए एमओयू साइन किए जाएंगे। कुछ अहम घोषणाएं भी होंगी।
एजेंडे में मुख्य चर्चा सरकारी सेवाओं और शासन में एआई का इस्तेमाल, एआई को नैतिक और जिम्मेदार तरीके से चलाना, नौकरियों, स्किल्स और भविष्य की वर्कफोर्स में एआई की भूमिका, साथ ही राजस्थान के स्टार्टअप्स और इनोवेशन जैसे विषयों पर होगी। विशेषज्ञ डिजिटल ट्विन, एआई से इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग और ये सवाल भी उठाएंगे कि क्या एआई भारत को सिर्फ आउटसोर्सिंग से आगे ले जाकर दुनिया में अपनी बौद्धिक संपदा बनाने वाला देश बना सकता है। आईआईटी जोधपुर के एक्सपर्ट्स भी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे, जो स्थानीय जरूरतों पर फोकस लेकिन ग्लोबल लेवल के एआई सॉल्यूशंस पर जोर देंगे।
ये कॉन्फ्रेंस ‘राजस्थान डिजीफेस्ट और टीआईई ग्लोबल समिट 2026’ के साथ हो रही है, जो राज्य को डिजिटल इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी का बड़ा हब बनाने की सरकार की कोशिश को और मजबूत करेगी। यहां से निकले सुझाव राष्ट्रीय एआई स्ट्रैटजी में शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



