उत्तर राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, सीकर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होते ही उत्तरी ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में तेज हो गई हैं। इसका सीधा असर राजस्थान के उत्तरी जिलों में देखने को मिल रहा है। सीकर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस मापा गया, जो इस सीजन में दूसरी बार है। वहीं अलवर जिले में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दोनों जिलों में खेतों में फसलों पर बर्फ जमने के साथ सूखी घास और लकड़ियों पर ओस जमी नजर आई।
मौसम केंद्र जयपुर ने अगले दो दिन चूरू, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिलों में कोल्ड-वेव की चेतावनी जारी की है। केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर बना रहेगा।
बुधवार को सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया। फतेहपुर (सीकर) में 2.6, नागौर में 3.4 और माउंट आबू में चार डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं लूणकरणसर में 5.4, चूरू में 5.8, झुंझुनूं और पाली में 6.8, करौली में 6.9, पिलानी में 7.2 और अलवर में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
दिन के तापमान में भी गिरावट देखी गई। प्रदेश के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे ठंडा दिन सिरोही में रहा, जहां अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, कोटा, अजमेर सहित 16 शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, अगले दो दिन सर्द हवाओं का असर और तेज रहेगा, जिससे तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है। इसके बाद भी आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



