ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के विरोध में ग्राम पंचायत सचिवों का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में ब्लाक मुख्यालय जमालपुर पर सोमवार को ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। हाथों पर काली पट्टी बांधकर सचिवों ने नारेबाजी करते हुए शासन से नए नियम को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग की। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में सचिवों ने तानाशाही नहीं चलेगी, हमारी मांगें पूरी करो, कर्मचारी एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया। विरोध के बीच सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने कार्य के दौरान भी काली पट्टी बांधकर अपनी असहमति जताई।
अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव गांव-गांव घूमकर पंचायत से जुड़े कार्यों में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति की अनिवार्यता से सचिवों को रोज ब्लाक मुख्यालय आना-जाना पड़ेगा। इससे क्षेत्रीय कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे। उन्होंने बताया कि गैर-विभागीय कार्यों का लगातार बोझ बढ़ने से सचिवों पर अनावश्यक दबाव बन रहा है। उसी के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन किया गया। यह प्रदर्शन पूरे प्रदर्शन में किया गया। प्रदर्शन के दौरान रोहित सिंह, कमलेश पाल, गोविंद यादव, अरुण शुक्ला, राजा प्रसाद, राहुल सिंह, अमित शुक्ल, सोनल कुमार, अजय पटेल सहित अन्य ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



