नाबालिग दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी की फोटो

अमेठी, 31 दिसंबर (हि.स.)। अमेठी जनपद की रहने वाली एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना फुरसतगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय दलित किशोरी 30 दिसंबर की देर शाम घर से बाहर शाैंच के लिए गई हुई थी, तभी गांव के बाहर बने ट्यूबवेल पर खड़ा युवक शिवम यादव पुत्र बाबूलाल यादव के द्वारा किशोरी को खींचकर ट्यूबवेल पर बने कमरे में ले गया जहां पर उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। यही नहीं युवक वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वापस घर लौटी किशोरी ने डरते हुए घर वालों को घटना के विषय में पूरी जानकारी दी। किशोरी की मां ने थाना फुरसतगंज पहुंचकर तहरीर देते हुए आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

घटना के संबंध में तिलोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बुधवार काे बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिजनों की तहरीर पर तत्काल प्रभाव से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी