अररिया बुनियाद केन्द्र में दिव्यांगों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अररिया 02 दिसम्बर(हि.स.)। अररिया बुनियाद केंद्र में मंगलवार को दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए खेल-कूद, निबंध लेखन, चित्रकला, गायन, लेखन एवं वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में दिव्यांगजन प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सभी प्रतिभागी बुधवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय दिव्यांग सम्मान के मुख्य समारोह में भी सहभागी होकर पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम गौरव कुमार, द्वितीय सुधा कुमारी, तृतीय मुमताज़ अहमद रहे।लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सतीश कुमार, द्वितीय स्थान पर मुमताज़ अहमद और तृतीय स्थान पर रूपा कुमारी रही। वहीं गायन प्रतियोगिता में प्रथम संजय यादव, द्वितीय सतीश कुमार, तृतीय सुधा कुमारी रही l

प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के भीतर अपार संभावनाएं निहित हैं और समाज की जिम्मेदारी है कि उन्हें बड़े अवसर प्रदान कर सशक्त बनाया जाए।

इस अवसर पर बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा सभी विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर