जिला क्रिकेट लीग अंडर 16 के लीग मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ने 5 विकेट से जयश क्रिकेट एकेडमी को हराया
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
अररिया 08 दिसम्बर(हि.स.)।अररिया नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग अंडर 16 कांसम ट्रॉफी के लीग मैच में सोमवार को जयश क्रिक्रेट एकेडमी को इंडस स्पोर्टिंग क्लब ने पांच विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जयश क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 24.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए। टीम की ओर से आर्यन कश्यप ने 37 गेंदों पर 23 रन, मयंक सिंह ने 28 गेंदों में 12 रन तथा आदित्य कुमार ने 23 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में मो.सैफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अंकित कुमार विश्वास और प्रिंस राय को 2-2 विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने 15.2 ओवर में 104 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाजी में मनीष दास ने 26 गेंदों पर 36 रन, सचिन कुमार ने 19 गेंदों में 22 रन और सैफ अली ने 12 रनों की उपयोगी पारी खेली।जयश एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशुमान सिंह और आरव अग्रवाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सैफ अली को दिया गया,जिन्होंने 12 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट चटकाए। मैच में अंपायर की भूमिका में अमन कुमार और अनिकेत झा थे जबकि स्कोरर गौरव कुमार था। मौके पर पर मैच में जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों में ओम प्रकाश जायसवाल ,राजेंद्र प्रसाद यादव, अनामी शंकर,अश्वनी,मनीष,मन्नू , उज्ज्वल, सरवन,अमित सेन गुप्ता एवं ग्राउंड्स मैन राजेश मौजूद थे
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



