ढोलबज्जा फीडर मरम्मती को लेकर फारबिसगंज के शहरी क्षेत्र में दो दिन तीन घंटे बिजली रहेगी गुल

अररिया 03 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज शहरी क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवारा को सुबह दस बजे दिन के एक बजे तक तीन घंटे तक के लिए बिजली गुल रहेगी।

ढोलबज्जा पावर हाउस में मरम्मती एवं 33 किलोवाट से लगे तार में लगे पेड़ की छंटाई को लेकर ढोलबज्जा फीडर की बिजली सेवा बाधित रहेगी।

फारबिसगंज के ढोलबज्जा समेत किरकिचिया, ली अकादमी हाई स्कूल रोड, गोढ़ीहारे रोड,प्रोफेसर कॉलोनी, भागलोहलिया, छुआपट्टी, कोठीहाट, एसके रोड आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।जानकारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता कैलाश कुमार ने दी। दो दिवसीय कार्य उपरांत बिजली सेवा नियमित तौर पर बहाल कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर