अररिया 02 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ में नगर परिषद कार्यालय से लेकर फुलवरिया हाट तक में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नप प्रशासन का बुलडोजर चला। अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन के आदेश पर नगर परिषद प्रशासन की ओर से सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
इस दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सड़क के किनारे लगे अतिक्रमित गुमटियों को जब्त किया गया।वहीं पक्का निर्माण सहित झुग्गी झोपड़ी में कारोबार कर रहे अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया।अतिक्रमण के खिलाफ चले अभियान में दर्जनों अतिक्रमित दुकानों को हटाया गया।अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल ने किया।मौके पर स्वच्छता प्रभारी वंदना कुमारी,प्रधान सहायक कुंदन कुमार सिंह,कर संग्रहकर्ता अमित कुमार,रंजीत सहनी,संजय जायसवाल सहित दर्जनों नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल ने बताया कि फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है और पूरे शहर में यह अभियान चलाया जाएगा।
शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालन को लेकर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों से जुर्माने की राशि भी वसूली जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



