एनएचआरसीसीबी के राष्ट्रीय महासचिव ने मानवाधिकार उल्लंघन मामलों पर दिया जोर

अररिया 02 दिसम्बर(हि.स.)।जिले के फारबिसगंज स्थित एक होटल में नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की बैठक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव गिरीश चंद्रा की मौजूदगी में मंगलवार को हुई।

बैठक में प्रदेश और जिला इकाइयों के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य संगठन स्तर पर और अधिक सक्रिय बनाना, मानवाधिकार संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ाना तथा आगामी योजनाओं को दिशा देना था।

राष्ट्रीय महासचिव गिरीश चंद्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज में बढ़ते मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को देखते हुए संगठन को अधिक सशक्त और सक्रिय होना होगा।

उन्होंने कहा कि हर जिले और पंचायत स्तर तक टीमों को मजबूत कर जनहित के मामलों में तुरंत सहायता उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। वही दिल्ली में होने वाले कन्वेंशन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में प्रदेश और जिला इकाइयों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के कार्यों, उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। कई सदस्यों ने स्कूलों, पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया। गिरीश चंद्रा ने संगठनात्मक अनुशासन, पारदर्शिता और समाज सेवा को सबसे महत्वपूर्ण बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर