लाइफ सेवियर फाउंडेशन ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

अररिया, 06 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज पंचायत में शनिवार को लाइफ सेवियर फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में सैफगंज सहित आसपास के कई पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच, परामर्श व दवा का लाभ उठाया।शिविर में फारबिसगंज के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार दास एवं डॉ. प्रीति प्रभा की टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी। बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने शिविर का लाभ लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,डीएसपी मुकेश शाह, समाजसेवी रामप्रकाश प्रसाद ,रजत रंजन तथा प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने संयुक्त रूप से किया।

एसडीओ ने कहा ऐसे चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। निरंतर ऐसे आयोजन से गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी और विकास की गति तेज होगी।आयोजन के लिए लाइफ सेवियर के सदस्यों को धन्यवाद दिया।फारबिसगंज के कारोबारी विजय प्रकाश ने फाउंडेशन के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार का यह प्रयास गरीब और जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा सहारा है। यह स्वास्थ्य सेवा को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम है।अध्यक्ष मनीष राज ने शिविर को सैफगंज की धरती के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा ऐसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास होगा और गरीबों को लगातार लाभ मिलता रहेगा।

कार्यक्रम में सैफगंज मुखिया दिलीप पासवान,लक्ष्मी रंजन, राजा कुमार, अंकित कुमार, रजत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर