अररिया 02 दिसम्बर(हि.स.)। जिले के जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के चौकता गांव वार्ड संख्या 08 में देर रात करीब 11 बजे आग लगने से करीब पांच घर जलकर राख हो गया।
आग की लपटें देखने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। सूचना पर दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची, तब तब ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि घर में रखे समान जैसे धान,चावल, गेहूं, अलना, पलंग, कुर्सी, बर्तन, मवेशी, कपड़ा इत्यादि सभी सामना जलकर खाक हो गया।
पीड़ित परिवार में 65 वर्षीय मोइनउद्दीन पिता मोहिउद्दीन, 55 वर्षीय रज्जाक पिता मोहिउद्दीन, 40 वर्षीय आशिक पिता नूरउद्दीन, 35 वर्षीय शफीक पिता नूरउद्दीन, 60 वर्षीय मोअज्जम पिता सलिल के पांचों घरों से अनुमानित करीब 6 से 7 लाख का संपत्ति के आगजनी में नुकसान बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



