खनन विभाग ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ की कार्रवाई,दो ट्रक जब्त

अररिया फोटो: गोढ़ी चौकों जब्त ट्रक

अररिया, 03 दिसम्बर(हि.स.)।

अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध खनिज विकास पदाधिकारी के द्वारा बुधवार को जांच और छापामारी किया गया।

इस क्रम में अररिया नगर थानान्तर्गत गोढ़ी चौक के समीप परिवहन के क्रम में 18 चक्का एक ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या डब्लूबी 59 सी-9793 बिना वैध चालान के खनिज सहित जब्त किया। वहीं अररिया बस स्टेंड रानीगंज रोड के समीप परिवहन के क्रम में ही 18 चक्का वाला ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या डब्लूबी 59 एफ-6576 बिना वैध चालान के खनिज सहित जब्त किया गया।

उक्त दोनों ट्रकों को अररिया नगर थाना के सुपुर्द किया गया है, जिसको लेकर खनन विभाग के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर