एसएसबी जवानों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लिया स्वच्छता का शपथ
- Admin Admin
- Dec 01, 2025

अररिया 01 दिसम्बर(हि.स.)। एसएसबी 52 वीं बटालियन मुख्यालय अररिया सहित सभी बाह्य सीमा चौकी पर सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जवानों,अधिकारियों और कार्मिकों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। एसएसबी 52 वे मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने सभी जवानों को घर समेत अगल-बगल के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का शपथ दिलाया।
वहीं बाह्य सीमा चौकी पर समवाय प्रभारी के द्वारा जवानों को शपथ दिलाया गया। अधिकारियों एवं कर्मियों के सामूहिक स्वच्छता शपथ के साथ ही स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने हेतु फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन किया गया। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में भी ग्रामीणों को दैनिक सुधार के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



